रजिस्ट्रार कानूनगो रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Advertisement
  • शिकायतकर्ता ने काम करवाने के रजिस्ट्रार कानूनगो की ओर से 10 हजार की रिश्वत मांगने का लगाया था आरोप। 

नैनीताल : विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को हल्द्वानी तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने सुबह के समय अपना जाल बिछा कर हल्द्वानी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल द्वारा उनसे काम करवाने के एवज में 10,000 की रिश्वत की मांग की जा रही है। जिस पर बिजलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एसपी विजलेंस प्रह्लाद मीणा ने बताया की टीम द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनदी में मिला अज्ञात शव, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
Next articleबड़ी खबर: UKSSSC के अध्यक्ष एस. राजू ने दिया इस्तीफा, जांच में कई सफेदपोश हो सकते हैं बेनकाब