पीएम सम्मान निधि की किश्त रेगुलर रखने को करें ई-केवाईसी

Advertisement

चमोली : आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है और योजना का लाभ रेगुलर लेना चाहते हैं तो आगामी 15 अगस्त तक ई-केवाईसी करवा लें। क्योंकि यदि आप प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते तो आपकी अगली किश्त आपको नहीं मिल सकेगी।

यह जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों और ग्राम स्तर पर रोस्टर के अनुसार यह कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। बताया कि केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की है। बताया कि राजस्व विभाग और कृषि विभाग की ओर से तहसील स्तर पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleवसूली में देवाल, पोखरी, चमोली व जोशीमठ तहसीलों की प्रगति धीमी
Next articleनदी में जल लेने गया व्यक्ति बहा, हुआ लापता