उत्तराखंड पुलिस की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी, अब कस लीजिए कमर

Advertisement

देहरादून: राज्य में कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का लंबे समय से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो सकती है. पुलिस मुख्यालय ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) को पत्र लिखा है. जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक पी रेणुका देवी ने कांस्टेबल के 1521 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक मानसिक दक्षता परीक्षा करवाने की तिथियां निर्धारित करने को कहा है.

कांस्टेबल की सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले दो लाख 59 हजार 672 अभ्यर्थियों का फिजिकल कराए जाने के लिए राज्य के 13 जिलों में 20 भर्ती केंद्र बनाए गए हैं. पुलिस मुख्यालय ने अभ्यर्थियों का फिजिकल 15 मई से कराने और परीक्षा के लिए 60 दिन का समय निर्धारित कर प्रति दिन हर भर्ती केंद्र में 400 अभ्यर्थियों की फिजिकल परीक्षा कराने का निर्णय लिया है.

दूसरी ओर आयोग अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी में जुट गया है. आपको बता दें कि इससे पहले आयोग ने 9 अप्रैल को फिजिकल टेस्ट होने की बात कही थी लेकिन नवरात्र होने के चलते उसे टाल दिया गया. ऐसे में उत्तराखंड के युवाओं को अब अपनी कमर कस लेनी चाहिए और उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जी तोड़ मेहनत करने की आवश्यकता है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउद्धव व कुबेर जी की डोली के साथ शंकराचार्य गद्दी पहुंची बदरीनाथ : वीडियो देखें
Next articleखेलो इंडिया मास्टर्स गेम्स में 54 वर्षीय पुलिसकर्मी ने बाधा दौड़ में जीत स्वर्ण पदक