पुलिस ने 11 नाली भांग की खेती को किया गया नष्ट

Advertisement
  • पुलिस ने ग्रामीणों को भांग की खेती के दुष्परिणामों की दी जानकारी

चंपावत : जिले में पुलिस ने खतेड़ा तल्ला और मल्ला गांवों में 11 नाली भूमि पर की जा रही भांग की खेती को नष्ट कर कर दिया है। पुलिस ने इस दौरान ग्रामीणों को भांग की खेती के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। वंही पुलिस ने भविष्य में भांग की खेती करते हुए पाये जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही।

 

Previous articleमुख्यमंत्री आवास पर पहुँच महिलाओं ने बांधी सीएम को राखी
Next articleग्रामीणों ने रेलवे निगम और कम्पनियों पर वादा खिलाफी का लगाया आरोप