हुक्का पीकर हुड़दंग कर रहे लोगो पर पुलिस ने की दंडात्मक कार्रवाई

Advertisement

चमोली : चमोली पुलिस की ओर से मिशन मर्यादा के तहत हुक्का पीकर हुड़दंग कर रहे पर्यटकों पर दंडात्मक कार्रवाई की है। पुलिस ने तीर्थयात्रियों से 4 हजार का अर्थदंड वसूल कर हुक्के को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ की यात्रा पर जा रहे हरियाणा और दिल्ली के कुछ तीर्थयात्री की ओर से  कोठियालसैंण में हुक्का पीकर हुड़दंग करने पर कुलदीप सिंह पुत्र चाप सिंह निवासी मलिकपुर जफरपुर नजफगढ़ जिला द्वारिका, विवेक पुत्र अमर प्रसाद निवासी गुड़गांव सेक्टर 9 गुड़गांव, अमित डागर पुत्र श्री रमेश कुमार निवासी मलिकपुर जाफरपुर जिला नजफगढ़, संदीप पुत्र प्रवीण निवासी नाहरपुर रूपा थाना नानपुर गुड़गांव, सुमित पुत्र अशोक निवासी नजफगढ़ जिला द्वारिका और अभिषेक पुत्र रमेश निवासी नजफगढ़ थाना नजफगढ़ जिला द्वारिका के खिलाफ मिशन मर्यादा के तहत कार्रवाई कर 3 हजार का अर्थदंड वसूलने के साथ हुक्का जब्त कर लिया है। वंही पुलिस की ओर से बद्रीनाथ हाइवे पर गडोरा में हुक्का पीकर हुड़दंग कर रहे 4 लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleवाहन दुर्घटना में 1 की मौत, 3 घायल
Next articleगढ़वाली साझा काव्य संग्रह फुलारी का हुआ विमोचन