तीन किलो चरस के साथ पाॅलीटैक्नीक कर्मचारी गिरफ्तार

Advertisement
  • आप्रेशन क्रैक डाउन के तहत पुलिस ने की कर्रवाई, अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

चम्पावत: पुलिस की ओर से आप्रेशन क्रैक डाउन के तहत खूनाबेरा लोहाघाट से दो लोगों को 3 किलो 10 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस की ओर से एनडीपीसएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार एडीटीएफ व पुलिस की ओर से चैकिंग के दौरान राजकीय पाॅलीटैक्नीक काॅलेज लोहाघाट में तैनात संदीप कुमार पुत्र मनोज कुमार, निवासी भूड़ महौलिया, कोतवाली खटीमा, उधम सिंह नगर व प्रकाश सिंह पुत्र स्व भगवान सिंह, निवासी ग्राम सुजई, थाना जाजरदेवल, पिथौरागढ़ के पास से क्रमशः 1 किलो 6 सौ ग्राम और 1 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की गई। जिस पर पुलिस की ओर से दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि बरामद चरस को लोहाघाट क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर खटीमा, उधम सिंह नगर में ऊंचे दामों में बेचने के लिये ले जा रहे थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसीएम ने केंद्रीय रेल मंत्री से देहरादून-टनकपुर जनशताब्दी रेल सेवा शुरु करने का किया अनुरोध
Next articleसीएम ने दिल्ली में निर्माणाधीन उत्तराखंड निवास का किया निरीक्षण