डॉ अरविंद भट्ट बने शैक्षिक परिषद के सदस्य

Advertisement

चमोली : गोपेश्वर महाविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के सहायक प्रोफ़ेसर एवं विभाग प्रभारी डॉ अरविंद भट्ट को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का शैक्षिक परिषद का सदस्य नामित किया गया है।

डॉ अरविंद भट्ट श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की शैक्षणिक सम्बधी मामलों की सर्वोच्च समिति में समस्त राजकीय महाविद्यालयों के प्रतिनिधि के तौर पर प्रतिभाग करेंगे एवं उनके मुद्दों को विश्वविद्यालय के समक्ष रखेंगे।

डॉ भट्ट के चयन पर प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता, डॉ एमके उनियाल, डॉ बिक्रम शाह, डॉ मनीष डंगवाल, डॉ एसएस रावत, डॉ अनिल सैनी, डॉ जेएस नेगी, डॉ दिनेश सती, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ दीपक दयाल, डॉ ललित तिवारी, डॉ मनीष मिश्रा, मीडिया कोऑर्डीनेटर डॉ दर्शन सिंह नेगी सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं ने खुशी जताई है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचमोली-गोपेश्वर के मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान : वीडियो देखें
Next articleएसडीआरएफ ने नदी किनारे फंसी एक गाय सकुशल किया रेस्क्यू