गढवाल सांसद ने किया स्मार्ट क्लास का शुभांरभ

Advertisement

चमोली: गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर में सांसद निधि से निर्मित स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में डिजीटल सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। जिसके तहत शिक्षा के क्षेत्र में डिजीटल सेवाओं का उपयोग तेजी से बढ रहा है। वर्तमान में विद्य़ालयों कम्प्यूटर शिक्षा के साथ ही स्मार्ट क्लास को लेकर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा की बहेतरी के लिये सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, विक्रम बर्त्वाल, विनोद कनवासी, प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह, शांति प्रसाद भट्ट, गिरीश जोशी, यशवंत नेगी, दिनेश उनियाल, उमेश भट्ट आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleकिशाऊ बांध परियोजना की बढी विद्युत घटक लागत अन्य लाभार्थी राज्य करें वहन
Next articleमुख्य सचिव ने देहरादून और मसूरी की सड़कों की दुर्गति पर जताई नाराजगी