माणा के तुषार यूपीएससी सिविल सर्विसेज के लिये चयनित

Advertisement

चमोली : जिले की भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र के अंतिम गावं माणा के तुषार परमार का यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2021 की परीक्षा में चयन हो गया है। तुषार के यूपीएससी परीक्षा पास करने की सूचना मिलने के बाद चमोली जिले के साथ ही माणा गांव में खुशी की लहर है।
बता दें, माणा गांव निवासी तुषार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा गौतम इन्टरनेशलन स्कूल देहरादून में हुई। जबकि उन्होंने बीटेक की पढाई दिल्ली इंजीनियरिंग काॅलेज से की है। तुषार ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयार इंजीनियरिंग की पढाई पूरी कर देहरादून में अपने घर पर ही रहकर की। हालांकि उनका कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिये उन्होंने आॅन लाइन पढाई की मदद ली है। उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2021 की परीक्षा में 661 रैंक प्राप्त की है। तुषार के पिता देवेंद्र सिंह परमार आईटीबीपी में कमांडेट के पद पर सेवारत हैं। जबकि बसन्ती देवी गृहणी हैं।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleक्षेपंप्र व जिपंअ के प्रत्यक्ष चुनाव को हाई पावर कमेट गठित
Next articleBreaking: अनियंत्रित कार की चपेट में आया बाइक सवार, AIIMS में हुई मौत