राज्य के कई स्थानों पर हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

Advertisement

देहरादून: मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेश के कई इलाकों में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। जिस कारण ठंड में इजाफा हो सकता है। कई पहाड़ी क्षेत्रों में हाड़ कंपाने वाली ठंड लोगों को परेशान कर सकती है। हालांकि राजधानी देहरादून में सुबह हल्के कोहरे के बाद मौसम साफ हो गया और धूप खिल आई। मौसम केंद्र ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के होने व 25 सौ मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ के गिरने और राज्य के अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है। 

साथ ही मौसम केंद्र ने राजधानी दून और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद हल्के बादल छाये रहने की संभावना जताई है। राजधानी दून में मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.8 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 6.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पंतनगर में अधिकतम 18.4 व न्यूनतम 5.2, मुक्तेश्वर में 10.8 व माइनस 0.1 और नई टिहरी में अधिकतम 11.4 व न्यूनतम 3.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को किया वर्चुअली संबोधित
Next article7 से 9 फरवरी तक औली में स्कीइंग और रोमांच का खेल,220 खिलाड़ी होंगे शामिल