रुड़की: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए हैं. दरअसल क्रिकेटर दिल्ली से रुड़की अपने आवास जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. हादसा इतना भयानक था कि कार होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर जलकर राख हो गई. बता दें कि पंत दिल्ली से अपने घर रूड़की जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह कार पर से कंट्रोल खो बैठे. एक्सीडेंट के समय पंत कार में अकेले थे और गाड़ी चला रहे थे. एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे।
डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के शरीर में ज्यादा गंभीर चोट नहीं हैं. उनको हेड इंजरी है यानी सिर में चोट आई है. दाहिने पैर में फ्रेक्चर की संभावना है. फिलहाल, पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया है. जांच के बाद ही बाकी चोटों के बारे में सही पता चल सकेगा.
इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है. हादसे के बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई. ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पंत की कार का प्रातः लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया.