Advertisement

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित चंदनवाड़ी में बड़ा हादसा हुआ है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की एक बस गहरी खाई में गिर गई. बस में करीब 39 जवान सवार थे. हादसे में 6 जवानों के मौत और कइयों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने जाने के बाद अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. सभी जवान चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे. सभी पुलिसकर्मी अमरनाथ यात्रा में तैनात थे. बस में आईटीबीपी के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान सवार थे. सीमा सुरक्षा बल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे जवानों को ला रही बस गहरी खाई में गिर गई है.

