देशभक्ति के नारों के साथ नगर निगम में फहराया गया तिरंगा, मेयर ने लिया शहर के चौमुखी विकास का संकल्प

Advertisement

ऋषिकेश: आजादी का अमृत महोत्सव देशभर के साथ योग नगरी ऋषिकेश में भी बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया. पूरा शहर स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया. देवभूमि में इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं सहित शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रमों की धूम रही.

देवभूमि ऋषिकेश में आजादी के अमृत महोत्सव का प्रमुख केन्द्र नगर निगम प्रांगण रहा. यहां महापौर अनिता ममगाई ने देश की आन, बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिंरगा लहराया. इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पर्यावरणविदो् को भी सम्मानित किया.

पर्यावरणविद विनोद जुगरान का सम्मान करतीं मेयर

इस दौरान महापौर ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आज हर्ष और उल्लास के साथ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज देश के प्रत्येक घर एवं संस्थान में तिरंगा शान से लहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी आन-बान-शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रध्वज देश के शौर्य, शांति और बलिदान का प्रतीक होने के साथ देशवासियों की एकजुटता का परिचय दे रहा है.

उन्होंने शहरवासियोंं को स्वतंत्रता दिवस समारोह की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए निगम की विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के समापन पर नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पर संबोधित कर कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर शहर के नागरिकों सहित निगम पार्षद और कर्मचारी मौजूद रहे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleVideo: स्वतंत्रता दिवस पर 90 साल के बुजुर्ग ने दिलाई विभाजन की याद, छलका 1947 का दर्द
Next articleबड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरी ITBP जवानों से भरी बस, पूरा देश मांग रहा दुआएं