Advertisement

ऋषिकेश: सिनेमा महानायक और बिग बी के नाम से प्रसिद्ध अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी एक फिल्म की शूटिंग करने के लिए तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे हुए हैं. आज शनिवार को उन्होंने शूटिंग के बाद गंगा के ऊपर वोटिंग का भी आनंद लिया.
बता दें कि अमिताभ बच्चन शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचे थे, जहां वे नरेंद्र नगर स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं.
अमिताभ बच्चन अपनी आगामी फिल्म गुड बॉय की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे हुए हैं. यह शूटिंग 6 अप्रैल तक ऋषिकेश और देहरादून के विभिन्न स्थानों में होगी. यह फिल्म एक बॉलीवुड ड्रामा है.
जिसका निर्देशन विकास बहल की ओर से किया जा रहा है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक रिटायर्ड ऑफिसर के रोल में आप सभी को दिखेंगे.
फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के राम झूला, लक्ष्मण झूला, जानकी पुल, गीता घाट, रानीपोखरी, जौलीग्रांट सहित कई स्थानों में होगी.

