Video: स्थानीय युवाओं से मंत्री सुबोध उनियाल की अपील, कहा: योगा में करिए बेहतर भविष्य की तलाश

Advertisement

ऋषिकेश: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2023 का ऋषिकेश के गंगा घाट पर आगाज हो चुका है. इस योग महोत्सव में देश विदेश के योग साधक शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान वन मंत्री सुबोध उनियाल ने योग को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के अलावा करोड़ों लोगों के रोजगार का साधन भी बताया.

हमारे संपादक मयंक ध्यानी द्वारा योगा के जरिये रोजगार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि योगा आज देश दुनिया में प्रसिद्ध हुआ है. योग पहले कुछ लोगों तक ही सीमित था और शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का एक तरीका था, लेकिन आज ये जिस तरह लाइवलीहुड से जुड़ा इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह देश-दुनिया में योग के प्रति लोगों की भावना बड़ी है और योग के प्रति लोग समर्पित हुए हैं, उससे यहां के हजारों नौजवान आज देश-दुनिया के होटल, इस्टीट्यूशन में जाकर अपना रोजगार पा रहे हैं. आज योगा रोजगार के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण तरीका बना है और आगे भी ये अभी काफ़ी बढ़ेगा. उन्होंने युवाओं से कहा कि स्थानीय युवाओं के लिए आज योगा रोज़गार का एक सबसे बढ़िया माध्यम बनकर उभरा है. जिसकी ओर युवाओं को अपना भविष्य तलाश करना चाहिए.

इस महोत्सव का बुधवार को मुनि की रेती स्थित जीएमवीएन गंगा रिजॉर्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन मंत्री सुबोध उनियाल, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सयुक्त रूप से उद्धाटन किया गया.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनकल पर CM धामी का बड़ा वार, समूह ‘ग’ की परीक्षा के लिए अब नहीं देना पड़ेगा इंटरव्यू
Next articleमहंगाई की मार: लगातार बढ़ते गैस सिलेंडरों के दाम, कांग्रेस ने किया सरकार के खिलाफ पुतला दहन का काम