सीएम ने बाइक पर सवार हो किया जन सम्पर्क

Advertisement

चम्पावत: चम्पावत विधानसभा के चुनाव को लेकर सोमवार को सीएम पुष्कर धामी ने बाइक पर सवार होकर बनबसा से टनकपुर तक मतदाओं से जन सम्पर्क किया। इस दौरान बाइक पर उनके साथ विधान सभा के निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी भी नजर आये।
भाजपा ने शुरू में ही 50 हजार पार का लक्ष्य रख दिया था। उस लक्ष्य को पाने के लिए भाजपा और सीएम धामी ने पूरी ताकत झोंक दी। वे लगातार जनता के बीच रहे। भाजपा के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही कैबिनेट मंत्री व कई विधायक विधानसभा क्षेत्र से बाहर नहीं निकले। दूरस्थ क्षेत्रों में पैदल जाकर जनता से सीएम धामी के पक्ष में वोट करने की अपील की। सीएम धामी की पत्नी गीता धामी भी लगातार जनता के बीच रहीं। उन्होंने भी कई दूरस्थ इलाकों की दूरी पैदल नापी। ग्रामीण जनता से संवाद किया और सीएम धामी को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की। वहीं पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने भी पहले दिन से लेकर आज तक अपनी पूरी क्षमता के साथ लोगों के बीच उपस्थिति बनाए रखी। अब देखना यह है कि चम्पावत विधानसभा की जनता भाजपा के लक्ष्य को पूरा करने की कितना साथ देती है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleखुशखबरी: वरिष्ठ BJP नेता की बेटी दीक्षा जोशी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, UPSC में पाई 19वी रैंक
Next articleपीजी कॉलेज गोपेश्वर में विश्व पर्यावरण सप्ताह शुरू