पार्टी के अंतर्कलह से दुखी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Advertisement

नई टिहरी: उत्तराखंड कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व के पार्टी को संगठित रखने के प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं। राज्य कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने पार्टी के भीतर चल रहे अंतर्कलह से दुखी होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी से इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया पर खुला पत्र लिखकर दी है।
पत्र में उन्होंने कहा कि वह भारी मन से इस निर्णय पर पहुंचे हैं। इस्तीफे की वजह पार्टी में अंतरकलह और हाल ही में चुनावी हार के बाद भी सबक नहीं लेने को बताया है। उनका कहा कि वह पार्टी में अंतर्कलह से दुखी हैं। कहा कि नेतृत्व की पांत में बैठे लोग लगातार हार के बाद भी सबक नहीं ले रहे हैं और व्यक्तिगत हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रेषित खुला पत्र उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपत्र यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही राज्य के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ सहयोगियों को संबोधित करते हुए लिखा है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबदरीनाथ यात्रा मार्ग पर पुलिस ने किये ये इंतजाम
Next articleकोटद्वार विधानसभा की प्रस्तावित व निर्माणाधीन सड़कों की विधानसभा अध्यक्ष ने की समीक्षा