हरीश रावत ने विपक्षी दलों को एकजुट कर किया अग्निपथ योजना का विरोध

Advertisement

देहरादून : केंद्र सरकार की ओर शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में पूर्व सीएम हरीश रावत ने विपक्ष को एकजुट कर योजना का विरोध किया। योजना के विरोध में आयोजित सर्वदलीय पदयात्रा में कांग्रेस के साथ ही उक्रांद, वामपंथी, सपा के नेताओं के साथ ही पूर्व सैन्य अधिकारी व सामाजिक संगठन सदस्यों ने भाग लिया।

देहरादून में आयोजित इस सर्वदलीय विरोध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा व प्रीतम सिंह नही दिखाई दिए। ऐसे में राजनीति के जानकार इसे कांग्रेस के दूसरे गुट को जवाब के रूप में भी देख रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बैरियर स्थल पर ही़ सर्वदलीय संगठनों के नेताओं की सहमति से अग्निपथ के विरोध में क्रमबद्ध संघर्ष व तीन अन्य कार्यक्रम तय किये गए। जिसके तहत राज्य के प्रधानों, पूर्व प्रधानों, पूर्व सैनिकों व मातृ शक्ति से प्रधानमंत्री को पत्र लिख योजना को रदद् करने का आग्रह करने पर सहमति बनी।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में अग्निपथ के विरोध में सर्वदलीय अभियान बुधवार को सैन्यधाम में शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित कर आरम्भ किया गया। इस दौरान पुलिय प्रशासन ने बैरियर लगा कर रोका। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को पूर्व आईएस एसएस पांगती ने सौपा।

इस अवसर पर जनरल टीपीएस रावत, ड़ा एसएन सचान, कामरेड़ समर भण्ड़ारी, कामरेड़ सुरेन्द्र सजवाण, काशी सिंह ऐरी, एएस मिनाहस, मेजर हरी सिंह चौधरी, कर्नल घ्यानी, कर्नल ए एस शर्मा, कर्नल निशकान्त ध्यानी, कर्नल एसपी शर्मा, कर्नल मोहन सिंह रावत, कर्नल बडत्वाल, पृथवीपाल चौहान, कैप्टन बलबीर रावत, कैप्टन सजवाण, पीसी थपलियाल, किशन मेहता, महेन्द्र नेगी गुरुजी, शीशपाल बिष्ट, मनोज थापा, चौधरी मदन पाल बड़ाना, हवलदार सूर्य प्रकाश, सुबेदार सीएम भटट्, एसएस नेगी, कुशल राम, सहदेव शर्मा, बलबीर सिंह, कमल क्षेत्री, एस एस रजवार, विजय पाल, राजेन्द्र धवन, सुरेन्द्र कुकरेती, सुनील जयसवाल, रामकुमार जयसवाल, गरिमा दसौनी, प्रदीप डोभाल, नरेन्द्र रावत, सजय मलल, शेरजंग थापा, मनीष नगापाल, मनीष कर्णवाल, महावीर सिंह रावत, पूरन सिंह रावत, राकेश गोड़, गोपाल नारसन, मोहन काला, ओम प्रकाश सती बब्बन, अभिषेक भण्ड़ारी, वासूदेव प्रधान, सुभाष थापा, ड़ा इक्बाल आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउप खनिज के अवैध परिवहन करने पर तीन वाहन सीज
Next articleलीसा फैक्ट्री बाईपास बोल्डर आने से अवरुद्ध