पौड़ी: देवों की नगरी देवप्रयाग के कोठी गांव में शतचंडी महायज्ञ के 7 दिन पूरे हो चुके हैं. जिसमें बीते रोज प्राचीन भैरव मंदिर में भैरव की मूर्ति की स्थापना की गई. इसके साथ ही इस मौके पर बड़ी संख्या में कोठी वासी अपने गांव पहुंचे. वहीं स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने कोठी गांव पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर ग्राम वासियों ने विधायक के सामने गांव के लिए 3 मांगें भी रखी.
बता दें कि रघुनाथ जी के गांव कोठी में नवरात्रों के इस पावन अवसर पर शतचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपने गांव पहुंचे हुए हैं. इस मौके पर सुबह शादीशुदा जोड़ों द्वारा देवी अभिषेक किया जाता है.
इसके बाद सभी ग्रामवासी एकत्रित होकर दोपहर का भोजन करते हैं. इसके बाद गुरु जी श्री भास्कर जोशी जी के श्री मुख द्वारा देवी भगवती की कथा का श्रवण किया जाता है. सभी ग्रामीण सामूहिक रूप से रात्रि भोज और ढोल दमोह की थाप पर मंडयान में हिस्सा लेते हैं.
नवरात्रों के सातवें दिन पौड़ी विधायक राजकुमार कोठी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने देवी देवताओं और भास्कर गुरु जी का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर ग्राम वासियों ने अपने विधायक के सामने लंबे समय से लंबित मांगों को भी दोहराया.
शांति प्रसाद ध्यानी कहते हैं कि विधायक के सामने ग्राम वासियों द्वारा तीन मांगे रखी गई हैं. जिनमें कोठी गांव में बारात घर, कोठी से सबदरखाल को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण और कोठी में ध्वस्त पड़ी प्रकाश व्यवस्था को सुचारू करने की मांग रखी गई है. जिसको लेकर विधायक द्वारा इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया है.