देवस्थानम बोर्ड पर मंत्रिमंडल की सब कमेटी लेगी फैसला: सीएम धामी

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड पर अब सरकार का जल्दी ही फैसला आ सकता है। इसको लेकर मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता वाली गठित हाईपावर कमेटी एक दिन पहले ही सरकार को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंप चुकी है। अब इस मामले पर मंत्रिमंडल की सब कमेटी फैसला लेगी।

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर गठित कमेटी की रिपोर्ट के अध्ययन के लिए कैबिनेट की सब कमेटी बनाई जा रही है। कहा कि कमेटी दो दिन के भीतर रिपोर्ट का अध्ययन कर अपनी सिफारिश सरकार को देगी। सीएम के ऐलान के साथ ही शासनस्तर पर कमेटी के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार तीर्थ.पुरोहितों के हितों को लेकर संवेदनशील है और सकारात्मक निर्णय ही लेगी।

Previous articleमुख्यमंत्री धामी ने किया दानपुर महोत्सव का शुभारंभ
Next articleइलाहबाद के चौहरे हत्याकांड में आठ आरोपी गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी निलंबित