खेलो इंडिया मास्टर्स गेम्स में 54 वर्षीय पुलिसकर्मी ने बाधा दौड़ में जीत स्वर्ण पदक

Advertisement

चमोली : जिले के 54 वर्षीय पुलिसकर्मी प्रेम प्रकाश पुरोहित ने दिल्ली में आयोजित द्वितीय खेलो इंडिया मास्टर्स गेम्स 2022 में विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीत कर चमोली पुलिस और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने प्रेम प्रकाश को सम्मानित किया है।

बता दें, नई दिल्ली के प्रयागराज स्टेडियम में  30 अप्रैल से 3 मई तक आयोजित हुई बाधा दौड़, गोला फेंक व लंबी कूद स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में देश के विभिन्न आयु वर्गों के 15 सौ एथलीट खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें चमोली से पुलिस विभाग में कार्यरत 54 वर्षीय हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश पुरोहित ने 50 से 55 वर्ष की आयु वर्ग की स्पर्धाओं में में प्रतिभाग कर 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक, गोला फेंक में रजत पदक तथा लम्बी कूद में कांस्य पदक जीता है। जिस पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे उन्हें सम्मानित कर आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी करने की बात कही।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड पुलिस की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी, अब कस लीजिए कमर
Next articleएटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पाँच सदस्य गिरफ्तार