चमोली की मानसी जूनियर एथिलेटिक्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिये चयनित

Advertisement

चमोली :  जिले की वाक रेसर मानसी ने गुजरात के नाडियाड़ में आयोजित 20वीं नेशनल फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर लिया है। जिसके बाद मानसी का चयन अब जूनियर एथिलेटिक्स वल्र्ड चैम्पियनशिप के लिये हो गया है। यह चैम्पियनशिप 1 से 6 अगस्त तक कोलम्बिया में आयोजित की जाएगी।
चमोली जिले के मजोठी गांव निवासी मानसी की महाराणा प्रताप स्पोट्र्स काॅलेज देहरादून की ओर से 20वीं नेशनल फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 10 किलोमीटर की वाक रेस 49 मिनट 54 में पूरी कर स्वर्ण पदक जीत लिया है। राष्ट्रीय स्पर्धा में जीत के बाद मानशी आगामी अगस्त माह में कोलंबिया में होने वाली अंर्राष्ट्रीय स्पर्ध में प्रतिभाग करेगी। इससे पहले मानषी खेलो इंडिया खेलो में स्वर्ण तथा 17वीं फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में कांस्य पदक जीत चुकी है। मानषी के कोच अनूप बिष्ट का कहना है कि मानसी का चयन उनके लिये बहुत बड़ी खुशी का मौका है। वहीं मानसी के अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के लिये चयनित होने पर मानसी के पूर्व में कोच रहे गोपाल बिष्ट, वालीबाॅल एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक रावत, हेम पुजारी, हेम दरमोड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकोला पुरोहित, सुरेंद्र रावत, शेखर रावत, आयुष चैहान आदि ने खुशी व्यक्त की है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसैन्य सम्मान के साथ शहीद प्रवीण को दी अंतिम विदाई
Next articleबस हुई दुर्घटनाग्रस्त सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी