काम की बात: खेल छात्रवृत्ति के लिये चयन प्रक्रिया 8 से

Advertisement

चमोली: उत्तराखण्ड शासन की ओर से शुरु की गई मुख्यमंत्री उद्दीयमान उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना को लेकर चमोली में आगामी 8 अगस्त से चयन प्रक्रिया शुरु की जाएगी। प्रभारी जिला क्रीडाधिकारी जयबीर रावत ने बताया कि जनपद चमोली से 08 वर्ष से 14 वर्ष के आयु वर्ग में जिले के कुल 150 बालक व 150 बालिका खिलाड़ियों को निर्धारित बैट्री टेस्ट व शारीरिक दक्षता योग्यता के आधार पर 15 सौ प्रति माह छात्रवृत्ति की स्वीकृत के लिये चयन किया जाएगा। जिसके लिये 8 अगस्त चयन प्रक्रिया विद्यालय स्तर से शुरु की जाएगी। उन्होंने खेल छात्रवृत्ति योजना के लिए बालक व बालिकाओं की आयु 1 जुलाई, 2022 को 8 से 14 वर्ष के मध्य होगी। जिसकी पुष्टि हेतु जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की प्रति तथा उन्हें उत्तराखण्ड राज्य के स्थायी निवासी होने का प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

जनपद में चयन प्रक्रिया के लिये निर्धारित कार्यक्रमः-

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleराज्यपाल व सीएम ने 51 आयुर्वेदिक औषधियों का लोकापर्ण किया
Next articleमकान की टूटी दीवार घर के लोगों ने भाग कर बचाई जान