राज्य में 2 अक्टूबर से आयोजित होगा खेल महाकुंभ

Advertisement

देहरादून: राज्य में खेल महाकुंभ 2 अक्टूबर से 25 जनवरी तक आयोजित किये जाएंगे। खेल महाकुंभ का आयोजन न्याय पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिये खिलाड़ी ग्राम पंचायत, प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल, माध्यमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज, युवा कल्याण, खेल विभाग व शिक्षा विभाग के कार्यालयों से पंजीकरण फार्म लेकर पंजीकरण करवा सकता है। पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण रुप से निःशुल्क रखी गई है। यह जानाकारी वीरवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने विभानसभा भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
काबिना मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि खेल महाकुम्भ 2022 का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर 2 से 15 अक्टूबर, ब्लाॅक स्तर पर 20 अक्टूबर से 5 नवम्बर, जिला स्तर पर 9 से 27 नवम्बर तथा राज्य स्तर पर 5 दिसम्बर से 25 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार के साथ ही सीएसआर के तहत विशेष पुरस्कार की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष खेल महाकुम्भ में राज्य के पारम्परिक खेलों जिनमें मुर्गा झपट, अड्डू, गुल्ली-डंडा, रस्सा-कस्सी को शामिल किया गया है। जिनका आयोजन शो मैच के रुप में किया जाएगा।

किस स्तर पर कौन और कैसे होंगी प्रतियिोगिताएं
खेल महाकुंभ के आयोजन न्याय पंचायत, ब्लॉक,जनपद और राज्य स्तर पर 4 स्तरों में आयोजित होंगे। न्याय पंचायत स्तर पर अंडर 14 व अंडर 17 है। इसमें कबड्डी, खो-खो, बॉलीवाल, व एथेलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ब्लाॅक स्तर पर अंडर 14, अंडर 17, अंडर 21 बालक व बालिका वर्ग में कबड्डी, खो-खो, बॉलीवाल, एथेलेटिक्स, बैडमिंटन और बालक वर्ग में फुटबॉल की प्रतियोगिता करवाई जाएंगी। जिला स्तर पर अंडर-14, अंडर-17, अंडर-21 बालक व बालिका वर्ग में कबड्डी, खो-खो, बॉलीवाल, एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, बालक वर्ग में फुटबॉल, जुडो, बॉक्सिंग, टेबिल टेनिस, ताइक्वांडो, हैंडबाल, बास्केटबॉल और कराटे की प्रतियोगिता करवाई जाएंगी। जबकि राज्य स्तर पर अंडर-14, अंडर-17, अंडर-21 के बालक व बालिका वर्ग में कबड्डी, खो-खो, बॉलीवाल, एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, बालक वर्ग में फुटबॉल, जुडो, बॉक्सिंग, टेबिल टेनिस, ताइक्वांडो, हैंडबाल, बास्केटबॉल, कराटे और हॉकी खेलों की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleग्रामीणों ने स्वीकृत सड़क निर्माण को वित्तीय स्वीकृति देने की मांग उठाई
Next articleदेवाल में लगे गढवाल सांसद के गो बैक के नारे