केवी गोपेश्वर के प्रतिभागियों ने जीते 28 पदक

Advertisement

चमोली : केंद्रीय विद्यालय संगठन की 51वीं संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में केवि गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं ने 28 मेडल जीते हैं। साथ विद्यालय के चार छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये किया गया है। छात्र-छात्राओं के इस प्रदर्शन से विद्यालय प्रबंधन में खुशी का माहौल है।
केवि संगठन की ओर देहरादून में 5 से 7 जुलाई तक आयोजित प्रतियोगिता में केवी गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं ने एथेलेटिक्स, कब्बड्डी, ताइक्वांडो, खो-खो, रस्सीकूद सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में तीन स्वर्ण, चार रजत और इक्कीस कांस्यपदक जीते हैं। वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले समीर बिष्ट, श्रेय किमोठी, वर्षा फस्र्वाण, अनीषा पँवार का चयन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिये किया गया है। ऐसे में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्वास्थ्य शिक्षक हयात सिंह सहित सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान राजकीय नर्सिंग काॅलेज की प्राचार्य डा. ममता कपरुवाण ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि अध्ययन के साथ ही खेलकूद मानव के लिये आवश्यक है। खेलकूद से व्यक्ति का शरीर स्वस्थ रहता है, जिससे वह सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य पराग, घनश्याम व रेखा सिंघल आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनदी में डूबे युवक का चार दिन बाद मिला शव
Next articleव्यापारियों ने ईओ से समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई