रोहित शर्मा बने सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, कोहली को छोड़ा पीछे

Advertisement

देहरादून: रविवार को कोलकाता में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली का एक बड़ा रेकॉर्ड तोड़ दिया। वह टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

रोहित शर्मा की टी-20 मैचों में एक उपलब्धि और जुड गयी जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 30 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की। इस अर्ध शतक के साथ अब रोहित के नाम 26 हाफ सेंचुरी के साथ चार सेंचुरी भी दर्ज हैं। इसका मतलब यह हुआ कि रोहित शर्मा ने टी -20 मैचों में कुल 30 बार पचास या उससे अधिक रन बनाये है ।

रोहित के नाम 26 हाफ सेंचुरी के साथ चार सेंचुरी भी दर्ज हैं। वहीं कोहली के नाम 29 हाफ सेंचुरी हैं। विराट इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं।उनके नाम 95 मैचों में 3227 रन हैं और उनका बल्लेबाजी औसत 52.04 है।

इसके साथ ही रोहित शर्मा रविवार को टी20 इंटरनैशनल में 150 छक्के लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज भी बन गए। वह मार्टिन गप्टिल के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं। रोहित ने लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासल की। रोहित ने 119 मैचों में 150 छक्के लगाए हैं। वह मार्टिन गप्टिल से 11 छक्के पीछे हैं, जिन्होंने 112 मैचों में 161 छक्के लगाए हैं।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो कैप्टन अभिनन्दन को राष्ट्रपति ने किया वीर चक्र से सम्मानित
Next articleपरमबीर सिंह को मिलेगी गिरफ्तारी से छूट, करना होगा जांच में सहयोग: सुप्रीम कोर्ट