ताइक्वांडो की राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रतिभाग कर लौट खिलाड़ी, हुआ भव्य स्वागत

Advertisement

चमोली : मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जिले की टीम गोपेश्वर पहुंच गई है। जिले में स्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले 3 खिलाड़ियों ने रजत व 3 ने कांस्य पदक जीता है। टीम के गोपेश्वर पहुंचने पर शनिवार को चमोली ताइक्वांडो फेडरेशन न प्रतिभागियों को भव्य स्वागत किया।
बता दें, बीती 14 से 16 मई तक मध्य प्रदेश के भोपाल में राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के ताइक्वांडों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। स्पर्धा में चमोली की टीम से प्रतिभाग कर रहे श्रेय किमोठी, आशीष व दिव्यांशु ने रजत पदक हासिल किया। जबकि प्रथमेश पंवार, ऋषम एवं कपिल बिष्ट ने कांस्य पदक जीता। ताइक्वांडो कोच शुभम शाह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में इस प्रकार के प्रदर्शन जिले में ताइक्वोडो के बेहतर भविष्य के संकेत हैं। इस मौके पर शहबाज अहमद, जीनत परवीन, राखी आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहैली सेवा के पंजीकरण का ये है सही जरिया
Next articleपुलिस ने चोरी हुए ट्रक को अभियुक्त सहित किया बरामद