देहरादून SSP: ऋषिकेश कोतवाल सहित दो पुलिस अधिकारियों को किया लाइन हाजिर, यह रही वजह

Advertisement

ऋषिकेशः आज रविवार को Dehradun ज़िले के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने दो इंस्पेक्टर और एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जिसमें ऋषिकेश और कैंट के प्रभारी निरीक्षक और कैंट के ही उपनिरीक्षक शामिल हैं.

ऋषिकेश के कोतवाल निरीक्षक रवि सैनी को पुलिस लाइन में लाइन हाजिर किया गया है. बताया गया कि अनशनकारियों के धरना स्थल पर नियमित रूप से निगरानी न करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह कार्रवाई की गई है. बता दें कि ऋषिकेश के कोयलघाटी में अंकिताभंडारी (ankita bhandari) को न्याय दिलाने के लिए धरना चल रहा है.

इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत चौकी प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट थे, उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है. सूचना प्राप्त होने पर भी सुरक्षा संबंधी प्रभावी कार्यवाही न करने के संबंध में यह कार्रवाई की गई है.

इसके अलावा थाना कैंट के उपनिरीक्षक जगत सिंह को पुलिस लाइन में लाइन हाजिर किया गया है. इनको सूचना प्राप्त होने पर भी सुरक्षा संबंधी प्रभावी कार्यवाही नहीं करने के संबंध में लाइन हाजिर किया गया है.

Previous article
Next articleकेदारनाथ की तर्ज पर अब महासू देवता व जागेश्वर मंदिर का बनेगा मास्टर प्लान: सतपाल महाराज