नदी में नहाते हुए 18 वर्षीय बालक बहा, हुआ लापता

Advertisement
  • एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी

चमोली : कर्णप्रयाग में वीरवार को पिंडर नदी में नहाते वक्त एक 18 वर्षीय बालक नदी के तेज बहाव में बह गया है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की ओर से नदी तटों पर खोजबीन शुरू कर दी गयी है।

जानकारी के अनुसार नेपाल के खल्लाघट जिला कालिकोट निवासी दलजीत का 18 वर्षीय पुत्र विमल वीरवार को पिंडर नदी के तट पर नहा रहा था। इस दौरान अचानक नदी के तेज बहाव में बहने से वह लापता हो गया है। दलजीत कर्णप्रयाग के सुभाषनगर में अपने परिवार के साथ निवास करता है। सूचना के बाद से पुलिस, एसडीआरएफ और परिजन विमल की खोजबीन में जुटे हैं। देर शाम तक भी लापता किशोर का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
Previous articleकुंड-ऊखीमठ सड़क हुई क्षतिग्रस्त: विडियो देखें कैसे भरभरा कर टूटी सड़क
Next articleहरिद्वार से लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 1 घायल