कर्णप्रयाग में ध्वस्त हुआ बदरीनाथ हाईवे का 30 मीटर हिस्सा

Advertisement

चमोली: जिले में हो रही बारिश से बदरीनाथ हाईवे के बाधित होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वीरवार को कर्णप्रयाग के गांधी नगर मोहल्ले में हाईवे का 30 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है। जिससे यहां बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी है। हालांकि यहां हाईवे के शेष बचे हिस्से से बमुश्किल छोटे वाहनों के साथ पैदल आवाजाही करवाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से यहां जेसीबी तैनात कर ध्वस्त हिस्से सुधारीकरण करने की कोशिश की जा रही है.

 

 

Previous articleविहीप ने हाईवे का पुस्ता ढहने पर कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा
Next articleसीएम ने माँ पूर्णागिरि कॉलेज आफ एजुकेशन के बहुउद्देश्यीय शैक्षिक परिसर का शिलान्यास