चमोली: जिले कनोल गांव के फाकी तोक के शीर्ष पर पीएमजीएसवाई की ओर से बनाई गई सितेल-कनोल सड़क पर बेतरतीब जल निकासी ग्रामीणों के लिये संकट बन गई है। यहां सड़क पर नालियों का निर्माण न होने से सड़क के पानी से फाकी तोक के समीप भू कटाव शुरु होने से 35 परिवार खतरे की जद में आ गये हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य पंचम सिंह और महेंद्र सिंह ने बताया कि यहां सड़क से बह रहे पानी के चलते गांव के समीप हुए कटाव से जहां 35 परिवारों के 150 ग्रामीण खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। वहीं बलवंत सिंह के आवासीय भवन से लगा शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही यहां पैदल मार्ग पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही ठप हो गई है। उन्होंने बताया कि मार्ग से ग्रामीणों के साथ ही बडगुना गांव के 60 छात्र-छात्राएं कनोल गांव के जूनियर हाईस्कूल में पढाई करने जाते हैं। लेकिन पुल क्षतिग्रस्त होने से यहां आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने शीघ्र यहां सुरक्षा कार्य न होने पर बड़ी दुर्घटना की संभावना जताई है।
बेतरतीब जल निकासी से फाकी के 35 परिवार खतरे की जद में
Advertisement