बदरीनाथ हाइवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोगों की मौत

Advertisement

एसडीआरएफ और पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान, मृतकों के शव और घायलों को किया रेस्क्यू।

नरेंद्रनगर : ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर नीर गड्डू के पास कर दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर  पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को रेस्क्यू कर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती करवा दिया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे के करीब कार  चालक रविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह (37) निवासी रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ, उसाड़ा गांव 5 तीर्थयात्रियों को लेकर बद्रीनाथ धाम जा रहा था। इस दौरान कार ब्रह्मपुरी श्रीराम आश्रम के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क ने लगभग 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। सूचना पर थाना मुनिकीरेती के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी, एसआई आशीष शर्मा चौकी प्रभारी तपोवन पुलिस बल और एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे। 3 घायलों को तत्काल उपचार के लिए ऋषिकेश सरकारी अस्पताल भेजा गया।

घायलों का नाम पता

1- कविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम उसाड़ा, पोस्ट दैडा, तहसील उखीमठ, रुद्रप्रयाग उम्र 37 वर्ष (सरकारी अस्पताल ऋषिकेश)

2- रविन्द्र चव्हाण पुत्र महादेव चव्हाण निवासी C 714, ओम सद्गुरुनगर, ग्रेटर मुम्बई, (M Corp) ग्रेटर मुम्बई उम्र 56 वर्ष। (AIIMS)

मृतकों का नाम पता-

1- शिवाजी बुधकर पुत्र श्री शिवाजी बाबा जी बुधकर निवासी दहिसर मुंबई (महाराष्ट्र)
उम्र 53 वर्ष

2-पुरुषोत्तम दत्तात्रेय खिलकुटी पुत्र श्री दत्तात्रेय खिलकुटी निवासी पछुबंदर कोलीवाडा रोड वेस्ट वसई थाणे महाराष्ट्र उम्र 37 वर्ष

3- जितेश प्रकाश लोखंडे पुत्र श्री प्रकाश लोखंडे निवासी LBSH मार्ग मनोर टाकवाहल ठाणे महाराष्ट्र उम्र 43 वर्ष

4-धर्मराज पुत्र श्री नारायण निवासी पचुबंदर वसई पालघर महाराष्ट्र

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदुखद: SDM संगीता कनौजिया का हुआ निधन, ऋषिकेश AIIMS में चल रहा था इलाज
Next articleसावधान: इस मौसम में है डेंगू का खतरा, बचना है तो सुनिए AIIMS के विशेषज्ञों की सलाह