चमोली : राज्य में फर्जी व अपात्र राशन कार्डधारकों के खिलाफ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 या आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत की जा रही कार्रवाई के तहत चमोली जिले में अब तक 440 उपभोक्ता अपने राशन कार्ड जमा करवा चुके हैं। जिले में सबसे अधिक 307 बीपीएल उपभोक्ताओं ने अपने राशनकार्ड जमा कराए हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी शशि फरस्वाण ने बताया कि जनपद में 45426 बीपीएल, 38489 राज्य योजना व 7182 अंत्योदय कार्डधारक हैं। जिनमें से 307 बीपीएल, राज्य योजना के 68 और अंत्योदय के 65 कार्डधारकों ने अपने राशनकार्ड विभाग में जमा करवा दिये हैं। उन्होंने बताया कि जारी आदेश के मुताबिक 31 मई के बाद जांच में पाए जाने वाले अपात्र राशनकार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, और जिस गांव का राशनकार्ड रद्द होगा। उसी गांव के पात्र परिवार को वरीयता के आधार पर दिया राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। यदि उस गांव में पात्र परिवार नहीं मिलता है तो उस दशा में पड़ोसी गांव के पात्र परिवार को पात्रता के अधार पर यह राशनकार्ड निर्गत किया जाएगा।