चमोली में 45 हाईरिस्क वाली गर्भवती महिलाएं

Advertisement
  • डीएम ने नियमित देखभाल के स्वास्थ्य विभाग को दिये निर्देश। 

चमोली : जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विभागीय अधिकारियों को मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के निर्देश दिये। उन्होंने हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं की नियमित देखभाल की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।
जिला सभागार में आयोजित बैठक मेें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमा रावत ने बताया कि जिले में अभी 992 गर्भवती महिलाएं है। जिनमें से 45 गर्भवती महिलाओं को हाई रिस्क कटैगरी में चिन्हित किया गया है। स्वास्थ्य टीमों के माध्यम से इन महिलाओं को दवा उपलब्ध कराई जा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष फोकस किया जाए। खून की कमी या वजन कम होने से हाई रिस्क कटैगरी वाली गर्भवती महिलाओं को उचित मेडिसिन उपलब्ध कराते हुए नियमित देखभाल सुनिश्चित की जाए। आशा एवं एएनएम के माध्यम से अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। ताकि शारीरिक कमजोरी के कारण डिलीवरी के समय किसी गर्भवती महिला की मृत्यु न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी कुडियाल, डीडीओ सुमन राणा, डीपीआरओ राजेन्द्र सिंह गुंजियाल आदि मौजूद थे।

Previous articleपरचून की दुकान से शराब बेचते व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा
Next articleविवाहिता ने जहर खाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी