बादल फटने से 50 बकरियों की मौत

Advertisement
  • बुग्याल क्षेत्र में चरान चुगान के दौरान हुआ हादसा, राजस्व टीम पहुंची घटना स्थल।

उत्तरकाशी : जिले के मोरी ब्लाक में गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के चांगशील बुग्याल में आधी रात भारी बारिश के दौरान बादल फटने से करीब 50 से अधिक भेड़ बकरियों की मौत खबर है।

उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक से करीब 70 किमी दूर स्थित चांगशील बुग्याल मेंं चारा चुगान के लिए छोड़ी गई स्थानीय ग्रामीणों की 50 से अधिक भेड़ बकिरयों की बादल फटने से मौत हो गई। भीतरी गांव के भेड़पालक गुरुदेव सिंह कुंवर, जगदीश कुंवर, रणदेव सिंह कुंवर, राजीव आदि ने बताया कि इन दिनों मखमली बुग्यालों में ग्रामीणों की भेड़ बकरियां चार माह के प्रवास में चरान चुगान को जाती है। सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीम मामले की रिपोर्ट तैयार कर रही है।

 

Previous articleनन्दानगर को पिछड़ा क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित
Next articleचमोली जिले में 20 ग्रामीण सडकें बारिश से अवरुद्ध