एक माह में 6 लाख 4 हजार तीर्थयात्रियों ने किये भगवान बदरी विशाल के दर्शन

Advertisement
  • हेमकुंड साहिब के दर्शनों को 18 दिनों में पहुंचे 52 हजार 504 श्रद्धालु

गोपेश्वर : 8 जून से शुरु हुइ बदरीनाथ यात्रा के दौरान एक माह में  6 लाख 4 हजार 279 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर लिये हैं। जबकि 22 मई से शुरु हुई हेमकुंड साहिब की यात्रा पर अभी तक 52 हजार 504 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। ऐसे में इस वर्ष धाम की यात्रा के पिछले सारे रिकार्ड तोड़ने के कायास लगाये जा रहे हैं।
बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरु होने के बाद से जहां लगातार देश और विदेश की तीर्थयात्री धाम में पहुंच रहे हैं। ऐसे में बुधवार को धाम में 11 हजार 544 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये। जहां धाम की यात्रा पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री सड़क मार्ग से पहुंच रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में तीर्थयात्री हैलकाप्टर से भी धाम के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। हालांकि स्थानीय व्यापारियों के अनुसार सरकार की ओर से पंजीकरण व्यवस्था लागू करने से तीर्थयात्रियों की आमद में कमी आई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद नवानी का कहना है कि पंजीकरण व्यवस्था की जानकारी न होने से तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आई है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleएनटीपीसी की टनल से फिर मिला एक शव
Next articleपैदल यात्रा मार्ग पर एसडीआरएफ तीर्थयात्रियों के लिये बन रही सहारा