पाण्डवसेरा नन्दीकुंड ट्रैक पर फंसे 7 पर्यटक

Advertisement
  • एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटकों की खोजबीन की शुरू।

रुद्रप्रयाग : जिले के पाण्डवसेरा-नन्दीकुंड ट्रैक पर बिना सूचना के ट्रकिंग पर गए 7 पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद पर्यटकों के रेस्क्यू के लिये एसडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया लेकिन खराब मौसम के चलते पर्यटकों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है।

ज़िला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बीती 21 मई को ऊखीमठ से मद्महेश्वर की ओर गये 7 पर्यटकों का दल खराब मौसम के चलते मद्महेश्वर से आगे पांडव सेरा में फंस गया है। दल में तीन टीवी रिपोर्टर, चार पोर्टर शामिल हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नदंन सिंह रजवार ने बताया कि 21 मई को पर्यटको का ये दल विना सूचना के ऊखीमठ से मद्महेश्वर की ओर गया था। आज पर्यटको के मद्महेश्वर से आगे पांडवसेरा में फंसे होने की सूचना मिली है। उधर उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जीतेन्द्र वर्मा द्वारा बताया गया कि पर्यटकों को सुरक्षित निकालने को एसडीआरएफ द्वारा हाई रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन खराब मौसम के कारण पर्यटकों को निकालने मे आज सफलता नहीं मिली। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम हेलीकाप्टर से अगस्तमुनि पहुंची जिसके बाद टीम ने पर्यटकों की खोजबीन शुरू कर दी है।

 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleमुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की रोपवे प्रोजेक्ट की समीक्षा
Next articleडीएम ने गंदे शौचालय देख ईडीसी संचालकों को लगाई फटकार