एनटीपीसी की टनल से फिर मिला एक शव

Advertisement

जोशीमठ : एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना की टनल से शवों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। यहां चार माह बाद एक बार फिर टनल से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। जिसके बाद तपोवन-रैंणी आपादा में लापता हुए 205 लोगों में से अब तक मिलने वाले मृतकों की संख्या 139 हो गई है। जबकि 68 लोग अभी भी लापता चल रहे हैं।

वर्ष 2021 में 7 फरवरी को ऋषिगंगा नदी के उद्गम पर हिमखंड टूटने से आई बाढ़ के दौरान एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगढ़ परियोजना में कार्य कर रहे 205 मजदूर और कर्मचारी बाढ़ के सैलाब में लापता हो गए थे। जिसके बाद से यहां टनल से निकाले जा रहे मलबे से लगातार शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार टनल से एक व्यक्ति का शव सड़ी-गली हालत में बरामद किया गया है। जिसके चलते शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ऐसे में अब टनल में अन्य लोगों के शव होने की भी आशंका जताई जा रही है।

Previous articleबैंकों ने गोपेश्वर में आयोजित किया क्रेडिट आउटरीच कैंप
Next articleएक माह में 6 लाख 4 हजार तीर्थयात्रियों ने किये भगवान बदरी विशाल के दर्शन