मानसून की दस्तक के साथ प्रशासन ने शुरू की तैयारी

Advertisement

चमोली : मानसून की दस्तक के साथ ही चमोली जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसे लेकर प्रभारी जिलाधिकारी वरुण चौधरी ने अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिला सभागार में आयोजित बैठक के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि 20 जून से राज्य में मानसून पहुंचने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। ऐसे में सभी विभागों को मानसून सत्र के दौरान सड़क, पैदल रास्ते, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुचारु रखने के लिये इंतजाम समय से पूणे करने होंगे। उन्होंने सड़क संबंधित विभागों को मशीनरी व मैन पावन की तैनाती के साथ ही मोबाइल नंबरों को चालू हालत में रखने, पालिका व पंचायतों को जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने, खाद्य पूर्ति विभाग को तीन महीनों की खाद्य सामग्री का भंडारण करने, स्वास्थ्य विभाग को दवाइयां व मेडिकल उपकरणों का भंडारण करने,
पशुपालन विभाग को ब्लॉकवार टीकाकरण करवाने, विद्युत विभाग और जल संस्थान को लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। वहीं जिला पंचायत की ओर से आपदा प्रबंधन को लेकर पूरी जानकारी न दिये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
इस दौरान आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कि जिले में 6 स्थानों पर एसडीआरफ कीे तैनाती की गई है। जबकि जिला आपदा कन्ट्रोल रूम का 24 घंटे संचालन किया जा रहा है। बताया कि आपदा के दृष्टिगत संवेदनशीन 16 गांवों को विस्थापित किया जा चुका है। सभी तहसीलों को आपदा राहत एवं बचाव सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। तहसीलों स्तर पर भी 15 जून से कन्ट्रोल रूम का संचालन किया जाएगा।
बैठक में एडीएम अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सूर्य प्रताप सिंह, डा. एसपी कुडियाल, नताशा सिंह आदि मौजूद थे।

 

Previous articleहोटल बुकिंग के नाम ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार
Next articleबदरीनाथ हाईवे पर वाहन चालक की सूझबूझ से टला हादसा