उत्तराखंड के अजय ने बनाया कीर्तिमान, साइकिल से पहुंचा खारदुंग ला

Advertisement

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी अजय सिंह फत्र्याल ने समुद्र तल से 5359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लेह-लद्दाख के खारदुंग-ला दर्रे की यात्रा साइकिल से पूरी कर कीर्तिमान स्थपित कर दिया है। अजय ने यात्रा महज 29 दिनों में 15 हजार की धनराशि खर्च कर पूरी की है। 22 साल के अजय का कहना है कि उनकी यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिये साइकिल के उपयोग को लेकर लोगों का जागरुक करना है।

अजय ने यात्रा के बारे में बताया कि अल्मोड़ा से होते हुए वह नैनीताल, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, हिमाचल, चंडीगढ़, होशियारपुर होते हुए श्रीनगर पहुंचे। बेहद दुर्गम और बर्फीले रास्ते से होते हुए वह जोजिला पास 3528 मीटर, खारदुंग ला 5359 मीटर, नामिकाला 3700 मीटर, लाचुंगला पास 5059 मीटर, नकीला पास 4738 मीटर, बारालाछला पास 4890 मीटर पहुंचे। यात्रा का बड़ा हिस्सा चीन सीमा क्षेत्र को छूते हुए पार किया जाता है। यात्रा के बजट को लेकर अजय ने कहा कि यात्रा के आगज के वक्त उसके पास महज 15 हजार रुपये की धनराशि थी। ऐसे में यात्रा के दौरान उन्हें कुछ वक्त भूख और प्यास से भी जूझना पड़ा। एक वक्त उनके पास महज 350 रुपये रह गये थे, जिस पर उन्होंने पैंगोंग लेक से सर्चू की यात्रा मैगी और पनी के सहारे पूरी की। इस दौरान डिप्रिंग में वाहन चालक ने उनकी 5 सौ रुपये की मदद की। अल्मोड़ा पहुंचे अजय ने जिलाधिकारी वंदना से मुलाकात कर 15 अगस्त को अल्मोड़ा शहर में साइकिल रैली निकालने का अनुरोध किया है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleराज्य में तीलू रौतेली पुरुस्कार के लिए 120 व आगनबाडी कार्यकत्री सम्मान के लिए 62 आवेदन मिले
Next articleभाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का जन्म दिवस