विद्या मंदिर में आयोजित हुआ अखंड रामायण पाठ

Advertisement

चमोली : गोपेश्वर नगर के श्री रामचंन्द्र भट्ट सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में ज्येष्ठ सक्रांति व पूर्णिमा के अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान यँहा विद्यालय परिवार के शिक्षक, अभिभावक व छात्रों ने भगवान राम की पूजा अर्चना कर विद्यालय के बेहतर भविष्य की कामना की।

विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद उनियाल ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यालय में अखंड रामायण का पाठ विद्यालय के बेहतर भविष्य की कामना के लिये किया जाता हैं। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक प्रेमबल्लभ भट्ट, जेपी जोशी, गिरीश जोशी, राकेश मैठाणी, हरि प्रसाद ममगांई, मंगला प्रसाद सती आदि मौजूद थे।

Previous articleमृतक के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दी जमीन
Next articleगोपेश्वर में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, 457 लोगों का हुआ परीक्षण