टीबी मुक्त भारत के लिए आशाओं को दिया प्रशिक्षण

Advertisement

जोशीमठ : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आशाओं को टीवी मुक्त भारत बनाने के लिये चलाई जा रही मुहिम की जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण शिविर में का कायकर्म केे जिला समन्वयक अर्जुन नेगी ने टीवी बीमारी के बारे में जानकारी दी एवं टीवी बीमारी के लक्षण बताए। उन्होंने कहा कि 2024 तक भारत को टीवी मुक्त करने के लिये सरकार की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीवी मुक्त करने हेतु समस्त गांव कस्बे से अधिक से अधिक जो भी टीवी के लक्षण रहित मरीज हो उनकी जांच करवाकर उपचार के लिये प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि टीवी का उपचार जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्तर पर मुफ्त किया जाता है। मरीजों की सभी जांचे भी मुफ्त की जाती हैं।

इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी टीवी डॉ आशीष गुसाईं एवं जिला कार्य क्रम समन्वयक अर्जुन नेगी, ब्लॉक आशा कोऑर्डिनेटर अनीता पवार एवं एसटीएस हेमंत आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleमुख्यमंत्री ने किया सगन्ध कृषिकरण से जुड़े कृषकों का किया सम्मान
Next articleप्रदीप फिर बने शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष