- क्वींठी, तोली व गेलुंग के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण पर जताई सहमति
गौचर (प्रदीप लखेड़ा) : बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने बमोथ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान तीन वर्षों से रानौ-क्वींठी-तोली-गेलुंग-विरसण सेरा सड़क को लेकर चल रहे समरेखण विवाद को सुलझा दिया है। ग्रामीणों की सहमति के बाद उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य शुरु करने के निर्देश दिये हैं।
बता दें, पोखरी ब्लॉक में निर्माणाधीन रानौ-क्वींठी-तोली-गेलुंग-विरसण सेरा सड़क के समरेखण को लेकर क्वींठी, तोली व गेलुंग गाँव के ग्रामीणों के बीच तीन वर्षों से विवाद चल रहा था। जिसे देख मामले में हस्तक्षेप कर विधायक ने लोनिवि के अधिकारियोें की मौजूदगी में पांच गांव के ग्रामीणों की बैठक आयोजित की। जिस पर वार्ता के बाद ग्रामीणों की सहमति पर विवाद को सुलझाया गया और ग्रामीणों ने लिखित समझौता कर लोनिवि के अधिकारियों से सड़क निर्माण कार्य शुरु करने की मांग की है।
इस मौके पर प्रधान संगीता देवी, साक्षी देवी, सरपंच विमला देवी, बलवंत सिंह, सुनील पंवार, नवीन रावत, सूरज रावत, चंदन सिंह, कमल सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह, गुड्डी देवी, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, रेखा देवी और सरिता देवी आदि मौजूद थे।