कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहरी विकास मंत्री को काले झंडे दिखाकर किया विरोध

Advertisement

नई टिहरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन सहित सरकारी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने टिहरी पंहुचे प्रदेश के वित्त, शहरी विकास और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां गो बैक के नारे लगाकर विधानसभा में की गई नियुक्तियों का विरोध किया है। जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत मेें लेकर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। इस मौके पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, अल्पसंख्यक विभाग की कोऑर्डिनेटर आशा रावत, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हरिओम भट्ट, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल, शुभम आदि मौजूद थे।

Previous articleहोटल बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला चमोली पुलिस की गिरफ्त में
Next articleचमोली की ऊंची चोटियों में हिमपात, ठंड में इजाफा