अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता और होटल संचालक परेशान

Advertisement

चमोली : बदरीनाथ यात्रा पर पीपलकोटी में अनियमित विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं और होटल संचालकों के लिये आफत बन गया है। उपभोक्ताओं व होटल संचालकों ने ऊर्जा निगम से नियमित विद्युत आपूर्ति करने की मांग उठाई है।

बता दें, पीपलकोटी बदरीनाथ यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव है। यात्रा मार्ग पर यहां तीर्थयात्रियों के आवास और भोजन की बड़े पैमाने पर व्यवस्था उपलब्ध है। लेकिन इन दिनों यहां बार-बार गुल हो रही बिजली से स्थानीय उपभोक्ता और होटल व्यवसायी खासे परेशान है।

क्या कहते हैं व्यापारी और उपभोक्ता

व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक राणा, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष रुप सिंह गुसांई, अतुल शाह, सज्जन लाल शाह और अनिल नेगी का कहना है कि इन दिनों बार-बार विद्युत के अपूर्ति बाधित होने से होटलों में ठहर रहे तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं तीर्थयात्री नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। वहीं बार-बार विद्युत आपूर्ति ठप होने से शीतल पेय और आईसक्रीम के व्यवसायियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की है।


पीपलकोटी की सप्लाई लाइन दूरस्थ क्षेत्र डुमक तक जाती है। लाइन का बड़ा हिस्सा जंगल से होकर गुजरता है। जिसके चलते लाइन खराब होने पर सुधारीकरण के लिये स्टडाउन लेना पड़ रहा है। जिससे इस प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं।
केएस रावत, कनिष्ठ अभियंता, ऊर्जा निगम, चमोली।


 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleकेदारनाथ में खाई में गिरा तीर्थयात्री, हुआ घायल
Next articleतीर्थयात्री की हृदय गति रुकने से मौत