Advertisement
चमोली: संविदा एवं बेरोजगार स्टाॅफ नर्सेज महासंघ ने राज्य में नर्सिंग के 2621 पदों पर वर्षवार प्रक्रिया शुरु करने कार्य बहिष्कार कर धरना देकर विरोध जताया है। उन्होंने सरकार से दिसम्बर 2020 में जारी विज्ञप्ति के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया शुरु करने की मांग की है। कहा कि महासंघ की ओर से मामले में कई बार शासन और जन प्रतिनिधियों से भर्ती प्रक्रिया शुरु करने की मांग की गई है। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई। जिसे देखते हुए महासंघ की प्रांतीय कार्यकारणी की ओर से बाध्य होकर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार कर आंदोलन का निर्णय लिया गया है। कर्मचारियों ने मांग पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। इस मौके पर गौतम हिन्दवाल, सोनम सजवांण, मनोरमा रावत, वन्दना नौटियाल, लीला वैष्णव, नेहा रावत, दियांशी चैहान और कविता भट्ट आदि मौजूद थे।