चमोली: जिले के मल्ला कुजौं गांव में मंगलवार को अचानक गौशाल में अचानक लगी आग से गौशाला में बंधे 12 गौवंशीय मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई है। जिसकी सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने घटना का स्थलीय निरीक्षण किया है।
जानकारी के अनुसार दशोली ब्लाॅक के मल्ला कुजौं गांव में मंगलवार रात्रि करीब 12 बजे स्थानीय निवासी डब्बल सिंह व दिलीप सिंह की गौशाला पर अचानक आग लग गई। रात्रि के समय जब गांव के एक व्यक्ति शौच के लिये बाहर आया तो उसने गौशाला से धुंआ उठता देखा। जिस पर उसके शोर मचाने पर गौशाला स्वामियों के साथ ही अन्य लोग भी उठकर मौके पर पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने तक गौशाला में बंधे बैल और गायों की मौत हो गई थी। वहीं गौशाला भी जलकर खाक हो गई थी। इधर, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बार राजस्व विभाग की टीम घटना की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
गौशाला में लगी आग गौवंशीय मवेशियों की झुलसकर मौत
Advertisement