साईबर सैल साइबर ठगी के शिकार 6 व्यक्तियों के खाते में लौटाई धनराशि

Advertisement

चंपावत : जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के 6 व्यक्तियों को अज्ञात साईबर ठगों द्वारा अलग-अलग माध्यमों से कॉल कर 4,69,782/रू0 की ठगी की शिकायत पर पुलिस की साइबर सेल ने कार्रवाई कर धनराशि खाते में लौटा दी है।

पुलिस ने बताया कि साईबर सैल चम्पावत को मिली सूचना के बाद पुलिस ने आवेदको से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खातें से निकाली गयी धनराशि से 3,77,496/- रू की धनराशि को विधिक कार्यवाही कर आवेदको के खाते में वापस करा दी है।

बताया कि कलावती देवी पत्नी स्व इंद्र बहादुर चंद, निवासी चंदनी बनबसा को अज्ञात साईबर ठग द्वारा फ्री फायर गेम के नाम पर 1,46,000/रू की ठगी की गई

सुनील कुमार पुत्र चंद्र पाल सिंह, निवासी बनबसा को अज्ञात साईबर ठग द्वारा कॉल कर खाते की जानकारी लेकर 81,996/रू की ठगी की गई।

चंद्र प्रकाश पुत्र स्व लक्ष्मण राम, निवासी फागपुर बनबसा को अज्ञात साईबर ठग द्वारा कॉल कर एटीएम की जानकारी देकर 77,286/रू की ठगी की गई

गजे सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी देसीफार्म बनबसा को साईबर ठग द्वारा क्रिप्टो करेंसी हेतु रुपए को डॉलर में बदलने के नाम पर ₹1000 की ठगी की गई

अनीता देवी निवासी बनबसा को साईबर ठग द्वारा कॉल कर ओटीपी मांग कर 80,000/रू की ठगी की गई

सरिता पत्नी प्रधुमन सिंह, निवासी मेन मार्केट टनकपुर को साईबर ठग द्वारा कॉल कर खाते की जानकारी लेकर 83,000/रू की ठगी की गई।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleवर्षभर में रक्षाबंधन पर होती है नारायण के इस मंदिर में पूजा-अर्चना
Next articleगदेरे में डूबने से बालक की मौत