बेटियों की आर्थिक समृद्धि के लिए डीसीबी चमोली ने शुरू की योजना

Advertisement
  • बैंक ने सावधि निक्षेपों की बढ़ाई ब्याज दर, वेतनभोगी कर्मचारियों के सीसीएल पर ब्याज दर घटाई।  

चमोली : चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर से संचालक मंडल की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैंक की प्रगति समीक्षा व भावी योजनाओं को लेकर चर्चा की गई। वहीं बैंक की ओर से बालिका स्वाभिमान योजना का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही सावधि निक्षेपों पर मिलने वाली ब्याज दरों बढोत्तरी करने व वेतनभोगी कर्मचारियों को दिये जाने वाले कैश क्रेडिट ऋ़णों की ब्याज दरें घटाने का निर्णय लिया गया है।
चमोली जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत ने बताया कि बैंक की ओर से बालिकाओं को आर्थिक रुप से मजबूत करने की मंशा से बालिका स्वाभिमान योजना शुरु की गई है। जिसमें 21 वर्ष की तक की बालिकाओं को सावधि जमाओं पर (एफडीआर) पर 6.90 प्रतिशत ब्याज देने का प्रावधान किया गया। बताया कि यह ब्याज दर अन्य सभी बैंकों से सर्वाधिक है।

कहा कि साथ ही बैंक ने उपभोक्ताओं के वित्तीय हितों को देखते हुए सावधि निक्षेपों पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी बढोत्तरी करने का निर्णय लिया गया है। जबकि वेतनभोगी कर्मचारियों को लाभांवित करने के लिये कैश क्रेडिट ऋण योजना (सीसीएल) पर ब्याज दर में कमी की गई। कहा कि योजनाओं का उद्देश्य बैंक उपभोक्ताओं को लाभांवित करना है।

इस मौके पर बैंक सचिव व महाप्रबंधक रामपाल सिंह, उपाध्यक्ष कुलवीर सिंह रावत एवं बैंक संचालक उपाध्यक्ष कुलवीर सिंह रावत, मुकेश कुमार, पीताम्बर राम, मोहन सिंह रावत सोलवासी, प्रकाश नौटियाल, प्रकाश रावत, पूनम देवी, आशा डिमरी आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबद्रीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में बाधित, पूरी अपडेट देखें
Next articleबद्रीनाथ हाईवे पर कार पर गिरा बोल्डर, एक व्यक्ति की मौत