हेलंग में राज्यभर के सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के किया प्रदर्शन

Advertisement

चमोली : हेलंग प्रकरण को लेकर राज्यभर के सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के कार्यकर्ता हेलंग में टीएचडीसी की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइड मुख्य द्वार पर गरजे। जँहा उन्होंने महिला के साथ बदसलूकी को लेकर टीएचडीसी के साथ ही जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मामले की जांच उच्च न्यायायल के सेवारत अथवा सेवानिवृत्त न्यायाधीश से करवाने और डीएम चमोली को हटाने की मांग उठाई है।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत महिला एकता मंच, गैरसैंण संघर्ष समिति जैसे संगठनों के साथ ही बामपंथी पार्टीयों के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने जल विद्युत परियोजना के डेम साइड मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। यहां आयोजित सभा में पीड़ित महिला मन्दोरी देवी ने कहा कि प्रशासन की ओर से 15 जुलाई की घटना के दौरान मेरे अत्महत्या करने की बात को गलत बताते हुए कहा कि उनकी ओर से चारापत्ती और चरागाह के संरक्षण को लेकर विरोध किया जा रहा था। जिस पर पुलिस की ओर से उन्हें हिरासत में लेकर मुकदमे दर्ज किये गये हैं।

भाकपा माले के इंद्रेश मैखुरी, अतुल सती व पीसी तिवारी का कहना है कि जहां एक ओर चमोली जिला प्रशासन की ओर से महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई है। वहीं मलबा निस्तारित कर खेल मैदान बनाने की दलील दी जा रही है। उन्होंने प्रशासन की ओर से आपदा प्रभावित क्षेत्र में मलबा निस्तारण को भी पर्यावरण के लिये खतरा बताया है।

इस मौके पर भाकपा के राज्य सचिव जगदीश कुलियाल, सुधीर राणा, चारु तिवारी, शिवानी जोशी, बलवंत राणा, मुकेश सिंह नेगी, जयदीप, सीताराम बहुगुणा, ज्योति भंडारी, घनान्द शर्मा, सुचिता चैहान, गोदाम्बरी देवी आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleSTF का खुलासा: उत्तराखंड में लाखों रुपए लेकर किया गया पेपर लीक, UKSSSC में हुई बड़ी धांधली
Next articleनगर कांग्रेस कमेटी ने श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर किया पौधरोपण